माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 26 फरवरी, 2024 (सोमवार) को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 554 स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवरब्रिज/अंडरब्रिज के शिलान्यास/लोकार्पण की 41,000 करोड़ रूपये की परियोजना देश को समर्पित करेंगे। जिसमें अहमदाबाद मंडल के अहमदाबाद सहित 09 स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास, 19 रोड अंडरब्रिज/अंडरपास का शिलान्यास तथा 16 रोड अंडर ब्रिज/अंडरपास का लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया जाएगा।
अहमदाबाद मण्डल के 9 स्टेशनों में अहमदाबाद रेलवे स्टेशन का मेजर अपग्रेडेशन एवं अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत 233 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से मणिनगर, चांदलोडिया, वटवा, सामाख्याली, सिद्धपुर, उंझा, महेसाणा और भीलड़ी स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा।