मुंबई, 5 मई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कला, संस्कृति और सामाजिक सरोकार के क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रमुख संस्था स्नेहा इवेंट एन्ड मैनेजमेंट्स द्वारा मुंबई आइकॉनिक अवॉर्ड्स के प्रतिष्ठित पुरस्कार शनिवार, 4 मई, 2024 की शाम को अंधेरी, मुंबई के मेयर हॉल में आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में वितरित किये गये। इनमें शौर्य, कला, समाज सेवा, संस्कृति, साहित्य, जनसम्पर्क एवं बॉलीवुड के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली 20 हस्तियों को उनके बेहतरीन योगदान के लिए सम्मानित किया गया। इन हस्तियों में नारी सम्मान संगठन की संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुंदरी ठाकुर, मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल, मुंबई के सहायक पुलिस आयुक्त संजय पाटिल, महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्यकारी सदस्य एवं वरिष्ठ गीतकार गजानन महतपुरकर और फिल्म निर्माता एवं अभिनेता सोनू मिश्रा मुख्य रूप से शामिल हैं।
राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्यकारी सदस्य एवं वरिष्ठ गीतकार गजानन महतपुरकर और फिल्म निर्माता एवं अभिनेता सोनू मिश्रा मुख्य रूप से शामिल हैं।
यह जानकारी देते हुए समारोह की आयोजक संस्था के डायरेक्टर विष्णु मिश्रा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह का आयोजन स्नेहा इवेंट एंड मैनेजमेंट्स द्वारा आगामी 24 मई, 2024 को विंध्य की पावन धरा पर रीवा में होने वाले उन अमर शहीदों के परिवारों के सम्मान समारोह के क्रम में किया गया, जिन्होंने अपना सब कुछ देश की रक्षा के लिए न्यौछावर कर दिया। उन्होंने बताया कि रीवा के समारोह में ऐसे 11 जॉंबाज़ शहीदों के परिवारों को गरिमापूर्ण सम्मान निधि इस संस्था द्वारा प्रदान की जायेगी। मुंबई आइकॉनिक अवॉर्ड्स के समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए मशहूर पायलट एवं द स्काइलाइन एविएशन क्लब के अध्यक्ष कैप्टन ए. डी. मानेक ने कहा कि चुनौतियों के आसमान में बुलंद हौसलों की उड़ान से ही जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष तरुण राठी और समाजसेवी राजकुमार चंदन तथा समारोह की अध्यक्षता करते हुए युवा उद्योगपति एवं विश्व हिंदू परिषद के मैहर जिला संयोजक अंकुल त्रिपाठी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। प्रारम्भ में समारोह के संयोजक विष्णु मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर सम्मानित अन्य अतिथियों में मराठी वृत्त पत्र स्वराज्य सत्ता साप्ताहिक के सम्पादक भागवत गव्हाणे, सह सम्पादक मनीष शेषा तथा भारतीय जनता पार्टी के वसई रेलवे प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओनकेश वघळ भी शामिल रहे।
मुंबई आईकॉनिक अवार्डस के अन्य विजेताओं में मशहूर एस्ट्रोलॉजर एवं टैरो कार्ड रीडर डॉ. श्रुति कीर्ति शुक्ला, सेलिब्रिटी एक्टर सुश्री डिंपल मिश्रा, एस्ट्रो न्यूमरोलॉजिस्ट नीलू कुमार, संगीतकार राज आशू, अभिनेत्री एवं कत्थक डांसर सुनैना दुबे, बॉलीवुड कैमरामैन नदीम खान, इंडिया फाइन आर्ट्स काउंसिल के अध्यक्ष हरेश मेहता, मुंबई महानगर पालिका के वरिष्ठ अधिकारी एकनाथ लाड़, अभिनेता देव सिंह राजपूत, अहमदाबाद के व्हीलचेयर मॉडल नसीम शेख, मध्यप्रदेश के यूथ आईकॉन एवं सोशल एक्टिविस्ट श्रेयांश मिश्रा, फिल्म अभिनेत्री अंजली पयासी एवं अनुपमा प्रकाश, महाराष्ट्र फिल्म एंड टीवी इंडस्ट्री प्रोड्यूसर एसोसिएशन के प्रभारी डॉ. गोरक्षा धोत्रे तथा विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के मैहर महाकौशल जिला मंत्री अतुल त्रिपाठी सहित कई हस्तियाॅं शामिल रहीं। इस समारोह के सफल आयोजन में समाजसेवी गणेश ठाकुर और फिल्म निर्देशक सुरेन्द्र नामदेव के अलावा मोहम्मद राशिद और इब्राहिम का सक्रिय सहयोग रहा। सभी पुरस्कार मंच पर मौजूद गणमान्य अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान किये गये। समारोह का कुशल मंच संचालन सुप्रसिद्ध स्टेज एंकर सुश्री डिंपल मिश्रा ने किया। अंत में समारोह के संयोजक विष्णु मिश्रा ने सभी सहयोगियों, गणमान्य अतिथियों एवं पुरस्कार विजेताओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया। समारोह में मशहूर पार्श्व गायिका सुश्री छाया साखरे ने अपनी सुमधुर आवाज़ में विभिन्न गीत प्रस्तुत किये