लोढ़ा फाउंडेशन की अध्यक्षा और महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी की उपाध्यक्षा सहित विविध सामाजिक एवं साहित्यिक संस्थाओं के महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित कर रही डॉ. श्रीमती मंजू लोढ़ा सहित विभिन्न हस्तियों को बुधवार, 2 अक्टूबर, 2024 को आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में वर्ष 2024 के प्रतिष्ठित ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। इन हस्तियों में बॉलीवुड अभिनेता धीरज कुमार एवं सुरेंद्र पाल, आईजी मोहन राठौड़, एसीपी संजय पाटिल, बीएन तिवारी, संगीतकार दिलीप सेन, सानन्द वर्मा, कॉमेडियन सुनील पाल, के के गोस्वामी, शशि शर्मा तथा ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड के सीईओ योगेश लखानी मुख्य रूप से शामिल हैं।
बॉलीवुड के प्रमुख निर्माता- निर्देशक डॉ. कृष्णा चौहान द्वारा चौथे ‘महात्मा गांधी रत्न अवार्ड- 2024’ के भव्य समारोह का सफल और शानदार आयोजन केसीएफ फाउंडेशन के बैनर तले गांधी जयंती के अवसर पर मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित मेयर हॉल में किया गया। यह इस अवार्ड समारोह का चौथा साल रहा, जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में मशहूर समाजसेवी डॉ. श्रीमती मंजू लोढ़ा के साथ डॉ. मुस्तफा यूसुफ़ ग़ोम सहित कई अभिनेता निर्देशक, संगीतकार, समाजसेवक विशेष रूप से उपस्थित रहे और उन सभी को इस प्रतिष्ठित अवार्ड से सम्मानित किया गया। सभी प्रमुख मेहमानों ने दीप प्रज्वलित करके समारोह की शुरुआत की। सभी ने महात्मा गांधी को नमन कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।