दिव्यांगजनों के लिए राज्य स्तरीय विशेष खेल महाकुंभ 2.0 का सत्र 2023-24 दिनांक:- 16 एवं 17 मई, 2024 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल द्वारा प्रेरित खेल के क्षेत्र में दिव्यांग लोगों को प्रोत्साहित करने हेतु खेल परिसर, नडियाद में आयोजित हुआ था।
जिसमें पराक्रमसिंह कनुभा गोहिल ने दिव्यांग श्रेणी ‘डी’, आयु वर्ग 16 से 35 वर्ष, पुरूषों के गोला फेंक स्पर्धा में कांस्य पदक और चक्र फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता है।
पराक्रमसिंह कनुभा गोहिल वर्तमान में रेलवे में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में वाणिज्यिक विभाग में मुख्य वाणिज्य क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। इन्होंने इसके पहले हाल हीं में हुए जिला स्तरीय दिव्यांग श्रेणी ‘डी’, आयु वर्ग 16 से 35 वर्ष, पुरूषों के गोला फेंक और चक्र फेंक तथा पैरा सिटिंग वॉलीबॉल के टीम इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
इस स्तर पर उन्होंने ‘दिव्यांग सारथी चैरिटेबल ट्रस्ट’ के साथ मिलकर प्रैक्टिस की है और ट्रस्ट के साथ-साथ भावनगर रेल मंडल का भी नाम रोशन किया है। इनके द्वारा कुल पुरस्कार राशि रु:-13000/- जीती गई है। मंडल रेल प्रबंधक श्री रवीश कुमार और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री माशूक अहमद सहित सभी शाखा अधिकारियों ने उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और भविष्य में उनकी शानदार उपलब्धियों की कामना की