मुंबई, 2 मई। देश की आर्थिक राजधानी और मायानगरी मुंबई में पिछले तीन दशकों से जनसम्पर्क, साहित्य, मंच संचालन और काव्य सृजन के क्षेत्रों में निरंतर उल्लेखनीय योगदान देने तथा देश की सर्वश्रेष्ठ गृह पत्रिका के रूप में महामहिम राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित पश्चिम रेलवे की लोकप्रिय गृह पत्रिका “रेल दर्पण” का निरंतर 21 वर्षों तक सफल सम्पादन करने के उपलक्ष्य में बुधवार, 1 मई, 2024 को गोरेगाॅंव, मुंबई की आरे कॉलोनी में आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में मुंबई के वरिष्ठ गीतकार गजानन महतपुरकर को “धड़क लेखन सम्मान” की प्रतिष्ठित ट्रॉफी प्रदान कर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। यह अभिनंदन समारोह महाराष्ट्र के प्रमुख कामगार संगठन “धड़क कामगार यूनियन” द्वारा महाराष्ट्र दिवस एवं अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
इस भव्य समारोह में धड़क कामगार यूनियन के संस्थापक अभिजीत राणे, सुप्रसिद्ध शिक्षाविद डॉ. राजेन्द्र सिंह, मशहूर संगीतकार दिलीप सेन, आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली और वरिष्ठ पत्रकार राजेश विक्रांत सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे, जिसमें साहित्य, संगीत और पत्रकारिता के क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली कुल 18 हस्तियों को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि महतपुरकर पश्चिम रेलवे के चर्चगेट, मुंबई स्थित प्रधान कार्यालय के जनसम्पर्क विभाग में 27 वर्षों से भी अधिक समय तक निरंतर अपनी सक्रिय सेवाऍं प्रदान कर अक्टूबर, 2021 में सेवानिवृत्त हुए और वर्तमान में महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी, मुंबई में कार्यकारी सदस्य तथा मीडिया समन्वयक के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। रेल सेवा में प्रवेश से पहले महतपुरकर राजस्थान के अजमेर संभाग में लगभग 10 वर्षों तक सक्रिय पत्रकार और 5 वर्षों तक आकाशवाणी संवाददाता रह चुके हैं तथा इनकी कविताऍं और गीत आकाशवाणी, दूरदर्शन एवं प्रमुख टीवी चैनलों से प्रसारित होने के अलावा देश की प्रमुख पत्र-पत्रिकाओं में नियमित रूप से प्रकाशित होते हैं। इनके लिखे हुए गीत पर नवसृजित श्रीराम मंगलगान म्युज़िक एलबम इन दिनों यू ट्यूब पर लोकप्रिय होकर काफी पसंद किया जा रहा है