गांधीनगर, 27 जनवरी : गुजरात के श्रद्धालु अपने परिवारजनों के साथ प्रयागराज में आस्था की डुबकी लगा सकें; इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मार्गदर्शन में प्रयागराज यात्रा को सरल बनाते हुए गुजरात से प्रतिदिन प्रयागराज के लिए एसी वॉल्वो बस शुरू की गई है।
इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को गांधीनगर सर्किट हाउस से केसरी झंडी दिखाकर ‘चलो, कुंभ चले’ यात्रा का शुभारंभ करते हुए प्रयागराज के लिए प्रथम वॉल्वो बस को प्रस्थान कराया।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल तथा परिवहन राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने पहली वॉल्वो बस में प्रयागराज जा रहे सभी श्रद्धालुओं का भारतीय संस्कृति एवं परंपरा के अनुसार मंत्रोच्चार व विधि-विधान के साथ सम्मानपूर्वक स्वागत किया और उन्हें सुखद यात्रा की शुभकामनाएँ दीं।
संघवी ने कहा कि गुजरात के श्रद्धालु प्रयागराज में जाकर महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगा सकें; इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में जो सकारात्मक निर्णय लिया गया है, उसे बहुत अच्छा समर्थन (रिस्पॉन्स) मिला है।
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन बुकिंग शुरू होते ही कुछ ही घण्टों में बुकिंग फुल हो चुकी है। गुजरात के और अधिक श्रद्धालु अपने परिवार के साथ प्रयागराज जा सकें; इसके लिए अधिक बसें संचालित करने के विषय में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के दिशा-निर्देशानुसार निर्णय लिया जाएगा। यात्रियों को यात्रा रूट में कोई असुविधा न होने देने तथा उनके ठहरने सहित व्यवस्थाएँ किए जाने के बाद अधिक बसें संचालित करने के बारे में निर्णय किया जाएगा।
वर्तमान स्थिति के अनुसार अहमदाबाद स्थित राणिप एसटी डिपो से प्रतिदिन सुबह 7 बजे एसी वॉल्वो बस प्रयागराज के लिए रवाना होगी। गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) तथा गुजरात पर्यटन निगम लिमिटेड (टीसीजीएल) ने गुजरात के श्रद्धालुओं के लिए प्रतिव्यक्ति केवल 8100 रुपए में 3 रात्रि/4 दिवस का पैकेज तैयार किया है। इस पैकेज में सभी 3 रात्रि के लिए रात्रि विश्राम तथा बस यात्रा का समावेश किया गया है। प्रयागराज में रात्रि विश्राम की व्यवस्था गुजरात पैवेलियन की डोरमैटरी में की गई है।
‘चलो, कुंभ चले’ यात्रा के शुभारंभ तथा वॉल्वो बस सेवा के प्रस्थान अवसर पर गांधीनगर की विधायक मती रीटाबेन पटेल, महापौर मती मीराबेन पटेल, शहर-जिला संगठन के पदाधिकारी, पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव डॉ. राजेन्द्र कुमार, जीएसआरटीसी के प्रबंध निदेशक अनुपम आनंद और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।